अलीगढ़। अलीगढ़ में जूस विक्रेता, ताला कारीगर के बाद आयकर विभाग ने चंडौस के एक सफाई कर्मचारी को पैन कार्ड पर करीब 34 करोड़ के कारोबार पर नोटिस जारी किया है। नोटिस देखकर सफाई कर्मचारी सदमे में आ गया। नोटिस इनसाइट पोर्टल पर आई सूचना के आधार पर दिया गया है।

आयकर विभाग खंड तीन के आयकर अधिकारी नैन सिंह की ओर से चंडौस निवासी करन कुमार वाल्मीकि को सोमवार को आयकर नोटिस मिला। करन खैर तहसील की स्टेट बैंक आफ इंडिया ब्रांच में ठेके पर सफाई का कार्य करते हैं।
थाने में तहरीर दी :आयकर विभाग के नोटिस के अनुसार, साल 2018-19 में 33.88 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करन कुमार वाल्मीकि के पैन कार्ड पर किया गया है। आयकर विभाग ने 22 मार्च 2025 को नोटिस जारी किया था जो 31 मार्च को प्राप्त हुआ। हालांकि करन ने देर रात चंडौस थाने में पैन कार्ड के दुरुपयोग को लेकर तहरीर दी है।