प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में चल रहे जिले के अंदर व एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले के लिए आवेदन अब 20 अप्रैल तक होंगे। पहले यह तिथि 11 अप्रैल थी। शिक्षकों की दिक्कत व रजिस्ट्रेशन में सुधार की मांग को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। वहीं अब तक की प्रक्रिया में दोनों के लिए 30 हजार से ज्यादा शिक्षकों ने आवेदन किए हैं।
अप्रैल की शुरुआत में जिले के अंदर व एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले के आवेदन शुरू किए गए थे। किंतु जिले के अंदर परस्पर तबादले के आवेदन दो दिन देरी से शुरू हुए थे। वहीं आवेदन करने में भी तकनीकी दिक्कत आ रही थी। इसे देखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद ने आवेदन की तिथि बढ़ाकर शिक्षकों को बड़ी राहत दी है।

बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि कई बीएसए द्वारा डाटा की कमियों में सुधार के कारण कुछ शिक्षक आवेदन नहीं कर सके। वहीं शिक्षकों द्वारा भी अपने डाटा में सुधार की मांग की जा रही है। इसे देखते हुए शिक्षकों के पदनाम, मोबाइल नंबर, कैडर, संवर्ग व विषय में संशोधन के लिए अवसर दिया जा रहा है। इसे देखते हुए समय सारिणी में संशोधन किया गया है।
उन्होंने बताया कि शिक्षक द्वारा बीएसए कार्यालय में अपनी आपत्तियां 15 अप्रैल तकी प्रस्तुत की जाएंगी। इसके आधार पर बीएसए अपनी लॉगिन से डाटा 17 अप्रैल तक सुधारेंगे। परस्पर तबादले के लिए ऑनाइन रजिस्ट्रेशन 20 अप्रैल तक होंगे। शिक्षक द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पत्र का प्रिंट आउट संबंधित बीएसए कार्यालय में 21 अप्रैल तक जमा किए जाएंगे। सचिव ने बताया कि इस दौरान आवेदन की प्रक्रिया पूर्व की भांति जारी रहेगी। 21 अप्रैल के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी कर गर्मी की छुट्टियों में तबादले पूरे किए जाएंगे।