प्रयागराजः उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की प्रगति नई शिक्षक भर्ती किए जाने के नाम पर अब तक शून्य है। जो पुरानी भर्तियां पुराने भर्ती संस्थाओं (उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड एवं उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग) से शिक्षा आयोग को मिली हैं, उसमें से कुछ को आयोजित कराने को लेकर आयोग बार-बार तिथियां बदल रहा है। प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) भर्ती परीक्षा के आयोजन को लेकर परीक्षा नियंत्रक डीपी सिंह ने जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर अब बदली तिथि 18-19 जून को परीक्षा आयोजन के लिए केंद्र मांगे हैं।
