श्रावस्ती। नेपाल से सटे संवेदनशील जिले में बिना मान्यता मदरसों का संचालन हो रहा है। इन पर कार्रवाई के लिए डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने एसडीएम के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच का निर्देश दिया है।

- आतंकवाद से जुड़ी अनुचित टिप्पणी पर शिक्षक को नोटिस जारी , देखें यह आदेश
- प्रयागराज के शिक्षा निदेशालय में भीषण आगः स्कूलों की 5 हजार फाइलें राख, फायर फाइटर्स को बुझाने में करंट के झटके लगे
- विद्यालय में व्यक्तिगत या सरकारी किसी भी कार्य के लिए बच्चों को कभी कहीं ना भेजें 👇
- बच्चों की संख्या घटी तो शिक्षकों पर ऐक्शन शुरू
- बिना सूचना/बिना अवकाश के विद्यालय से दीर्घावधि से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के सम्बन्ध में ।
शनिवार को टीम ने भिनगा व जमुनहा में बिना मान्यता के चल रहे 10 मदरसों को बंद कराया। संचालकों को दो दिन में मदरसा संचालन से संबंधित अभिलेख प्रस्तुत करने के लिए कहा है। संबंधित मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों का प्रवेश पास के परिषदीय विद्यालय में कराने का निर्देश
दिया है। भिनगा एसडीएम आशीष भारद्वाज के नेतृत्व में टीम ने मदरसा दारूल उलूम गुलजारे मदारगढ़, मदरसा इमदादुल उलूम करमिया शाहपुर शिवदीन, अरबिया गुलशन मुस्तफा सदाये रजा परसा डेहरिया, अरबिया गौसिया शफी उल उलूम अशरफ नगर, सिराजुल उलूम शाहपुर कला, जामिया मसूदिया वारिमुल उलूम भंगहा बाजार व मदरसा अहले सुन्नत मदार उल उलूम ताल बघौड़ा की जांच की। वैध कागजात न देने पर टीम ने मदरसों को बंद करा दिया। संवाद