लखनऊ, । यूपी सरकार ने एडेड माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के सेवा संबंधी प्रकरणों एवं पदोन्नति के मामले को जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) स्तर से ही निपटाए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके तहत डीआईओएस को शिक्षकों को तथा उप शिक्षा निदेशकों को प्रधानाचार्य को पदोन्नति के अधिकार प्रदान कर दिए गए हैं। इसी प्रकार से जिला विद्यालय निरीक्षक की अनुमति के बिना किसी शिक्षक के खिलाफ प्रबन्धन अब हटाए जाने, पदावनत करने जैसी कोई दण्डात्मक कार्रवाई नहीं कर सकता। दूसरे शब्दों में सरकार ने 1982 से पूर्व की स्थिति बहाल कर दी है।

- SMC बैठक मई : विद्यालय प्रबंध समिति का एजेंडा एवं बैठक कार्यवृत्त माह मई, 2025
- 29822 विद्यालयों ने ही किया ईको क्लब का गठन
- शिक्षा विभाग के सभी कार्यालयों का होगा सेफ्टी ऑडिट
- एडेड विद्यालयों में कंप्यूटर फिर शामिल, पर शिक्षक भर्ती तय नहीं
- यूपी टीईटी 2021 के विवादित प्रश्नों के मामले में परीक्षा नियामक के सचिव को नोटिस, जानिए क्या है मामला
शिक्षक संगठनों ने इसे अपनी बड़ी जीत बताते हुए सरकार को धन्यवाद भी कहा है। दरअसल, विधान परिषद में शिक्षक नेता ध्रुव कुमार त्रिपाठी इस मुद्दे को कई बार सदन में उठाया था। नेता सदन केशव प्रसाद मौर्या ने इस पर शीघ्र निर्णय लिए जाने की घोषणा की थी जिसे पूरा कर दिया गया। माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट के प्रदेश अध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार सिंह पटेल ने सरकार को धन्यवाद दिया। इसी संगठन प्रवक्ता ओंम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा है कि यह व्यवस्था उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा आयोग में व्यवस्था होने तक के लिए की गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के नरेंद्र कुमार वर्मा एवं डॉ प्रमोद कुमार मिश्रा ने कहा कि इसके लिए संगठन लगातार संघर्ष कर रहा था।