अब जिन बच्चों का आधार नहीं बना है उनका भी प्राइमरी स्कूलों में दाखिला होगा। ‘हिन्दुस्तान’ में तीन अप्रैल को ‘आधार न होने से प्राइमरी स्कूलों में दाखिले का संकट’ शीर्षक से प्रकाशित खबर का बीएसए ने संज्ञान लिया। बुधवार को बीएसए ने बिना आधार वाले बच्चों का दाखिला लिये जाने का आदेश जारी किया है।

जिले के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को निर्देश दिया है कि स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से बात कर बिना आधार वाले प्रत्येक बच्चे का नजदीकी प्राइमरी स्कूल में दाखिला सुनिश्चित कराएं। हालांकि दाखिला तो मिल जाएगा लेकिन अपार आईडी, सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा।
लखनऊ में 1619 प्राइमरी स्कूल हैं। बीते सत्र में पौने दो लाख बच्चों का नामांकन था। पहली अप्रैल को नए सत्र के शुरू से ही प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापकों ने बिना आधार वाले बच्चों का दाखिले देने से मना कर दिया था। जिसकी वजह से नए बच्चों की नामांकन संख्या नहीं बढ़ रही है। सरकार और विभाग के अधिकारी बच्चों की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं।
- Primary ka master: परिषदीय स्कूलों में बच्चों के लिए प्राथमिक उपचार किट की होगी व्यवस्था
- एडेड स्कूलों के शिक्षकों ने वेतन की मांग उठाई
- अटल स्कूल और नये शैक्षिक सत्र का शुभारंभ करेंगे योगी
- असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका
- जेईई मेन परिणाम जारी, 24 अभ्यर्थियों के 100 पर्सेंटाइल
बिना आधार नहीं मिलेगा अपार और ड्रेस का पैसा
शिक्षकों का कहना है कि बीएसए के निर्देश पर इन बच्चों को दाखिले दे देंगे। बिना आधार नम्बर के अपार आईडी और यू डायस पर एंट्री कैसे करेंगे? छात्र-छात्राओं को यूनीफार्म का पैसा डीबीटी से अभिभावकों के खाते में नहीं जा पाएगा। शिक्षकों का कहना है कि गैर जिले और प्रदेश से आए बच्चों के पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं है। इनके आधार नहीं बन पा रहे हैं। पार्षद और प्रधान लिखकर नहीं देते हैं। इससे निवास व जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में बड़ी अड़चन है।