लखनऊ। मदरसा शिक्षा परिषद की सेकेंडरी (मुंशी-मौलवी), सीनियर सेकेंडरी (आलिम) की परीक्षाओं का परिणाम मई के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा। कॉपियों के मूल्यांकन का काम समाप्त हो चुका है। नंबरों की फीडिंग का काम चल रहा है। मदरसा बोर्ड की मुंशी/मौलवी, आलिम की परीक्षाओं में करीब 88082 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षाओं में सख्ती की वजह से प्रदेश भर से करीब 18710 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। बोर्ड के रजिस्ट्रार आरपी सिंह ने बताया कि कॉपियों के मूल्यांकन का काम समाप्त हो चुका है।
