अंतर्जनपदीय एवं अंतःजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में रजिस्ट्रेशन की तिथि व आवेदन का प्रिंट करने की तारीख बढ़ाई
शिक्षकों के परस्पर तबादले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी
लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में चल रही शिक्षकों की जिले के अंदर व एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले की प्रक्रिया के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। आवेदन के प्रिंटआउट बीएसए कार्यालय में जमा करने की तिथि भी दो मई तक बढ़ाई गई है। पहले रजिस्ट्रेशन की तिथि 27 अप्रैल थी। परिषद के सचिव सुरेंद्र तिवारी ने कहा कि कुछ शिक्षकों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही नहीं पूरी कर पाए हैं। इसे देखते हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाई गई है।
