कृपया उपर्युक्त विषयक इस कार्यालय के पत्र संख्या-बे०शि०प०/1576-1655/2025-26, दिनांक 28.04.2025 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा अन्तःजनपदीय एवं अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि दिनांक 30.04.2025 तक तथा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का प्रिन्ट आउट सम्बन्धित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा किये जाने की अन्तिम तिथि 02.05.2025 तक निर्धारित की गयी थी।
कतिपय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा शिक्षकों द्वारा किये गये अनुरोध के कम में डाटा को रिसेट/एडिट किये जाने की कार्यवाही हेतु अतिरिक्त समय प्रदान किये जाने हेतु अनुरोध किया गया है।
उपर्युक्त के परिप्रेक्ष्य में अन्तःजनपदीय एवं अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण हेतु निर्दिष्ट बेबसाइट पर प्राप्त आपत्तियों के आधार पर दिनांक 30.04.2025 को सम्बन्धित शिक्षकों के डाटा को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा अपने लॉगिन से रिसेट/एडिट किये जाने की कार्यवाही की जायेगी साथ ही साथ दिनांक 01.05.2025 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के उपरान्त ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का प्रिन्ट आउट सम्बन्धित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करने की कार्यवाही दिनांक 02.05.2025 तक की जा सकेगी। डाटा को रिसेट/एडिट किये जाने के उपरान्त पुनः ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाना अनिवार्य होगा।
कृपया तद्नुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
