। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के 910 पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा बुधवार से शुरू हुई। सीएवी इंटर कॉलेज से परीक्षा देकर निकले संस्कृत विषय के अभ्यर्थियों की मानें तो संस्कृत के प्रश्नपत्र बहुत ही आसान था। दूसरे शब्दों में संस्कृत का पेपर निम्न स्तर का था और मेरिट सामान्य अध्ययन से ही बनेगी। परीक्षा के दौरान आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय, सचिव मनोज कुमार और परीक्षा नियंत्रक डीपी सिंह आयोग परिसर में बने कंट्रोल रूम से सभी केंद्रों की निगरानी करते रहे।

चित्रकूट से आए डॉ. नेम चंद ने कहा कि संस्कृत के पेपर का स्तर निम्न था और प्रश्नपत्र में सामान्य सवाल थे। सामान्य अध्ययन के प्रश्न ठीक थे। पिछली बार 70 के आसपास कटऑफ था, इस बार 80-85 का अनुमान है। जौनपुर के रविन्द्र वर्मा के अनुसार, संस्कृत का पेपर एकदम सामान्य था। सामान्य अध्ययन जिसने पहले से पढ़ा था उसके लिए सरल था। कटऑफ 80 से अधिक रहेगा और साक्षात्कार मिलाकर 90 से अधिक अंक पर चयन की उम्मीद है।
महोबा के देवेन्द्र कुमार सिंह ने भी संस्कृत के पेपर का स्तर बहुत निम्न बताया। कहा कि सामान्य अध्ययन के प्रश्न कठिन थे और उसी के दम पर सेलेक्शन होगा। कटऑफ 90 से अधिक 92 या 95 तक जा सकता है। वाराणसी की रत्नावली चौबे को भी पेपर अच्छा लगा। उन्होंने बताया कि कटऑफ 85 से अधिक जाएगी। पहले दिन सुबह 9:30 से 11:30 बजे की पहली पाली में संस्कृत, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास, गृहविज्ञान, चित्रकला, सैन्यविज्ञान/रक्षा अध्ययन, कृषि अर्थशास्त्र और उद्यानिकी विषय की परीक्षा कराई गई जबकि 2:30 से 4:30 बजे की दूसरी पाली में समाजशास्त्र, भूगोल, अंग्रेजी, गणित, मनोविज्ञान, शारीरिक शिक्षा, रसायन विज्ञान, संगीत-सितार/वादन, एशियन कल्चर की परीक्षा कराई गई।
पहले दिन 54.71% उपस्थित
प्रयागराज। असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के लिए प्रयागराज, मेरठ, गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी और आगरा के कुल 52 केंद्रों पर पहले दिन 54.71 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए। पहली पाली में 20509 अभ्यर्थियों में से 11317 (55.18 प्रतिशत) उपस्थित हुए और 9192 गैरहाजिर थे। प्रयागराज में 4227 अभ्यर्थियों में से 2435 (57.61 प्रतिशत), वाराणसी 2844 में से 1720 (60.48 फीसदी), मेरठ 3744 में से 1894 (50.59 प्रतिशत), आगरा 2370 में से 1176 (49.62 फीसदी), लखनऊ 3484 में से 1952 (56.03 प्रतिशत) जबकि गोरखपुर 3840 में से 2140 (55.73 फीसदी) अभ्यर्थी उपस्थित हुए। दूसरी पाली में 20617 अभ्यर्थियों में से 11183 (54.24 फीसदी) उपस्थित हुए और 9432 गैरहाजिर थे। प्रयागराज में 4447 अभ्यर्थियों में से 2669 (60.02 प्रतिशत), वाराणसी 2137 में से 1408 (65.89 फीसदी), मेरठ 4586 में से 2100 (45.79 प्रतिशत), आगरा 2136 में से 1056 (49.44 फीसदी), लखनऊ 3591 में से 1690 (47.06 प्रतिशत) जबकि गोरखपुर 3720 में से 2260 (60.75 फीसदी) अभ्यर्थी उपस्थित हुए।
आज इन विषयों की होगी परीक्षा
गुरुवार को पहली पाली में प्राचीन इतिहास, शिक्षाशास्त्र, भौतिक विज्ञान, वाणिज्य, मानवशास्त्र, वनस्पति विज्ञान, संगीत तबला और दूसरी पाली में संगीत गायन, हिंदी, उर्दू, दर्शनशास्त्र, सांख्यिकी, प्राणिविज्ञान, विधि, पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान की परीक्षा होगी।
वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग
वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में नेगेटिव मार्किंग न होने से अभ्यर्थियों ने सभी प्रश्नों में गोले भर दिए। एक से अधिक उत्तर देने पर उसे गलत माना जाएगा। परीक्षा के अंतिम आधे घंटे में किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं थी।