अवगत कराना है कि मंडल के कई जिलों में लू (हीट-वेव) का असर दिखाई दे रहा है कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार पहुंच चुका है और आगामी दिनों में यह और बढ़ने के आसार हैं वर्तमान भीषण गर्मी में बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ने की भी संभावना है अभिभावकों का विद्यालयों के समय परिवर्तन का अनुरोध जनहित में किया गया है। इस संबंध में भारत सरकार पत्र दिनांक 28-03-2025 द्वारा जारी निर्देश के क्रम में शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा अपने पत्र दिनांक 11 अप्रैल 2025 के द्वारा बिंदु संख्या 5 में “गर्मी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय की समयावधि में परिवर्तन किए जाने के भी निर्देश (संलग्न) प्रदत्त किए है।” जनपद जौनपुर में पूर्व में ही समय परिवर्तन किया जा चुका है।
अतः आपसे अपेक्षा है कि उपरोक्त प्रकरण पर विचार करते हुए उ0प्र0 में इस प्रचण्ड गर्मी के कारण बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शैक्षणिक कार्य प्रातः 7.30 से 11 बजे तक कराए जाने हेतु अपने अधीनस्थों को निर्देशित कर अनुपालन आख्या से अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराने का
