लखनऊ। मलिहाबाद में पांच अप्रैल को आयोजित तहसील समाधान दिवस में बीएसए के बिना सूचना के गायब रहने पर अप्रैल माह का वेतन रोक दिया गया है। डीएम विशाख जी ने छह अप्रैल को वेतन रोकने के निर्देश जारी किये थे। साथ ही बीएसए को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था।

- शिक्षक नेताओं समेत 15 नहीं पास कर सके एआरपी परीक्षा
- 8वां वेतन आयोग: लेवल-1 (GP 1800) के वेतन की गणना कैसे करें – बेसिक पे, फिटमेंट फैक्टर, HRA, TA और नेट सैलरी
- ……..तो क्या अब भी मई-जून की तपती दोपहरी और आग उगलती लू में खुलेंगे यूपी के स्कूल? शिक्षक बोले- भीषण गर्मी में बीमार हो जाएंगे बच्चे
- सभी कोटि के शिक्षकों के वेतन भुगतान के पश्चात् ही जिला स्तरीय पदाधिकारियों/कर्मियों के वेतन भुगतान करने का आदेश
- Bihar news : स्कूल ट्रांसफर हुआ पोस्टिंग अपडेट
नोटिस में डीएम ने कहा है कि समाधान दिवस में बीएसए के उपस्थित नहीं होने बेसिक शिक्षा विभाग की शिकायतों का निस्तारण नहीं हो पाया। सरकार की योजनाओं में से एक सम्पूर्ण समाधान दिवस के प्रति घोर लापरवाही व शासनादेश की अवहेलना है। डीएम ने सीडीओ और मुख्य कोषाधिकारी को बीएसए का वेतन रोकने के निर्देश दिये हैं।