उपर्युक्त विषयक, शिक्षा निदेशक बेसिक, उ.प्र. लखनऊ कार्यालय के पत्र संख्याः शि.नि.वे. /2643-831/2025-26, दिनांक: 24.04.2025 का संदर्भ ग्रहण करें, जिसके अनुपालन में वर्तमान में अत्यधिक गर्मी एवं हीट-वेव के दृष्टिगत ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रारम्भ होने तक जनपद सम्भल के बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालय प्रातः 07:30 से अपरान्ह 01:30 बजे तक संचालित किये जायेंगे। विद्यालय में पठन पाठन हेतु छात्र छात्राएं प्रातः 07:30 से अपरान्ह 12:30 बजे तक संचालित किये जायेंगे। विद्यालय में पठन पाठन हेतु छात्र-छात्राएं प्रातः 07:30 से अपरान्ह 12:30 बजे तक उपस्थित रहेंगे तथा विद्यालय में प्रार्थना सभा / योगाभ्यास प्रातः 07:30 से 07:40 बजे तक तथा मध्यावकाश प्रातः 10:00 से 10:15 बजे तक होगा।
शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक / शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में प्रातः 07:30 से अपरान्ह 01:30 बजे तक उपस्थित रहकर शैक्षिणिक, प्रशासकीय एवं अन्य कार्यों को पूर्ण करेंगे।
अतः उक्त के कम में आपको निर्देशित किया जाता है कि शिक्षा निदेशक बेसिक, उ.प्र. लखनऊ कार्यालय के संलग्न पत्र में दिये गये उपर्युक्त निर्देशों को अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतें।
संलग्नक उक्तवत् ।
