चंदौसी। परिषदीय स्कूलों में नया शिक्षा सत्र शुरू होते ही कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को जल्द ही यूनिफार्म डीबीटी का लाभ देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए विभाग ने 95,694 बच्चों का डाटा सत्यापित कर शासन को भेज दिया है। विभाग को उम्मीद है कि जल्द ही डीबीटी के 1200 रुपये अभिभावकों के खाते में पहुंच जाएंगे। जिससे वे बच्चों की यूनिफार्म, बैग, जूते मोजे सहित अन्य सामान खरीद सकेंगे।
बेसिक शिक्षा विभाग के जिले में 1289 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालय है। इन विद्यालयों में नए शिक्षा सत्र में करीब एक लाख 35 हजार 283 छात्र छात्राएं पंजीकृत है। परिषदीय स्कूलों के बच्चों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए शासन की ओर से डीबीटी योजना लागू की गई है। डीबीटी के माध्यम से हर साल 1200 रुपये की धनराशि अभिभावकों के खाते में भेजी जाती हैं। इसमें यूनिफार्म के 600, स्कूल बैग के लिए 175,

95,694 बच्चों का डाटा शासन को भेजा गया
जूते-मोजे के लिए 125, स्वेटर के लिए 200 और स्टेशनरी के लिए 100 रुपये निर्धारित हैं।
डीबीटी का लाभ देने के लिए प्रवेश के समय बच्चे और माता पिता का आधार कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो, जन्म प्रमाण पत्र सहित अन्य जरूरी कागजात विद्यालयों में जमा करवा लिए जाते हैं। जिन्हें डाटा के रूप में पोर्टल पर अपलोड किया जाता है।
जिला एमआईएस विक्रम सिंह ने बताया कि 95,694 बच्चों का डाटा सत्यापित करके शासन को भेज दिया गया है। उम्मीद है जल्द ही अभिभावकों के खाते में डीबीटी की धनराशि पहुंच जाएगी। साथ ही 39,589 बच्चों का डाटा स्कूल स्तर से शिक्षकों द्वारा सत्यापित करके विभाग को नहीं भेजा गया है। ऐसे बच्चों का डाटा सत्यापित करके विभाग को भेजने के शिक्षकों को निर्देश दिए गए है।