*म्यूच्यूअल स्थानांतरण*
👉 *प्रश्न-क्या मैं जिले के अंदर और जिले से बाहर पारस्परिक स्थानांतरण में दोनों में रजिस्ट्रेशन कर सकता हूँ?*
_*उत्तर* -हाँ,दोनों में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ,किंतु पेयरिंग किसी एक मे ही करें।_
👉प्रश्न- *हमें पेयर अभी तक नहीं मिला है ,हम क्या करें?🤔🤔🤔*

_उत्तर-यदि आप म्यूच्यूअल तलाश रहे हैं तो पारदर्शी व्यवस्था के तहत आपको इच्छित जनपद/ब्लॉक से आपके इच्छित जनपद/ब्लॉक में आने वालों की लिस्ट ऑनलाइन लॉगिन करने पर दिखेगी। आप उनमें से किसी से भी संपर्क साध कर पेयर बना सकते हैं।_
👉 *प्रश्न-मेरे स्कूल में स्टाफ में आपसी विवाद बहुत है,इस स्थिति में हमें क्या करना चाहिए???*
👉 _उत्तर-यदि विवाद अधिक है और उसका समाधान नहीं हो पा रहा है तो आपको म्यूच्यूअल ट्रांसफर लेकर अपना स्कूल बदल लेना ही चाहिए।दूरी भले ही थोड़ी अधिक हो लेकिन स्कूल में पढ़ाने लायक अनुकूल माहौल अवश्य होना चाहिए।_
👉 *प्रश्न-लखनऊ/बागपत/कानपुर नगर/मेरठ/गाजियाबाद/वाराणसी/गौतमबुद्धनगर इन जनपदों में म्यूच्यूअल ट्रांसफर नहीं मिल पा रहा है,इसके लिए क्या करें???*
_उत्तर-इन सभी जनपदों में जाने के लिए हज़ारों शिक्षक हैं लेकिन यहाँ से आने वाले इकाई की संख्या में हैं,इसलिए उचित सलाह यही है कि आप अंतर्जनपदीय म्यूच्यूअल ट्रांसफर में रजिस्ट्रेशन अवश्य करें,पेयरिंग के समय आपको पोर्टल से मदद मिल जाएगी। अपने घनिष्ठ शिक्षक मित्रों की भी मदद अवश्य लें।यदि कोई म्यूच्यूअल यहां का मिलता है तो मिलकर अवश्य बात कर लें।_
👉 *प्रश्न-इस बार म्यूच्यूअल ट्रांसफर कैसे होंगे??*
_उत्तर-यदि पेयरिंग हो गयी तो अनिवार्य रूप से आपको स्कूल से स्कूल(अन्तः जनपदीय और अंतर्जनपदीय दोनों में)इसी ग्रीष्मावकाश में कार्यमुक्त किया जाएगा।_
आपका साथी