पर्यटन मंत्री से शिकायत के बाद सीडीओ ने दिए परीक्षा की जांच के आदेश
मैनपुरी। जिले के परिषदीय स्कूलों के लिए होने वाली एआरपी चयन प्रक्रिया भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते रुक गई है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से शनिवार को कुछ शिक्षकों ने शिकायत की थी। इसके बाद एआरपी चयन की माइक्रो टीचिंग प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया।
एआरपी चयन के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भोगांव पर 25 और 26 मार्च को लिखित परीक्षा कराई गई थी। डायट प्राचार्य मनमोहन शर्मा की देख रेख में परीक्षा वाले दिन ही परीक्षा समाप्ति के बाद डायट प्रवक्ताओं से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराते हुए 26 मार्च को ही परिणाम की सूची बीएसए कार्यालय को भेज दी गई थी। एक सप्ताह तक परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया गया। दो दिन पहले परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद शनिवार को दोपहर दो बजे से लिखित. परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों को माइक्रो टीचिंग के प्लान के लिए बुलाया गया था। इसी बीच परीक्षा में सफल नहीं होने वाले कुछ शिक्षक पर्यटन मंत्री से

मिले और परीक्षा में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। दोपहर 12 बजे माइक्रो टीचिंग भी स्थगित कर दी गई।
- प्रायोगिक परीक्षा के लिए अंतिम मौका: यूपी बोर्ड
- Primary ka master: 40 डिग्री तापमान के बीच पेड़ के नीचे पढ़ने को मजबूर बच्चे
- साढ़े पांच लाख की कटौती का लाभ लेने पर पुरानी कर व्यवस्था बेहतर
- आठवें वेतन आयोग से पेंशन रिवीजन का प्रस्ताव हटाने का विरोध
- 72825 शिक्षक भर्ती: बेसिर-पैर का मुकदमा, हाईकोर्ट ने लगाया 6.40 लाख जुर्माना, टीईटी (प्राथमिक स्तर) परीक्षा-2011 से संबंधित सभी लंबित याचिकाएं खारिज
डायट पर परीक्षा कड़ी निगरानी के बीच कराई गई। परीक्षा के लिए बीएसए के स्तर से प्रश्नपत्र सीलबंद पैकेट में उपलब्ध कराए थे। परीक्षा वाले दिन ही मूल्यांकन कराया गया। परीक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता नहीं बरती गई। जो शिक्षक सफल नहीं हो सके वे इस प्रकार की शिकायतें कर रहे हैं।
– मनमोहन शर्मा, प्राचार्य डायट
परीक्षा का आयोजन डायट पर हुआ था परीक्षा के दौरान गड़बड़ी की शिकायत कुछ शिक्षकों ने की है। इसके लिए राजस्व अधिकारी को जांच अधिकारी बनाया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
दीपिका गुप्ता, बीएसए
राजस्व अधिकारी को सौंपी गई जांच
पर्यटन मंत्री ने मामले में सीडीओ और बीएसए को जांच के आदेश दिए। सीडीओ के आदेश पर राजस्व अधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी को जांच सौंपी है। परीक्षा प्रक्रिया की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
विभागीय अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
शिक्षक गौरव कुमार, हरेंद्र कुमार, पवन कुशवाहा, कमल किशोर, दुष्यंत कुमार, रोहित कुमार, सतेंद्र कुमार, विनोद कुमार आदि ने परीक्षा के दौरान मनमाने तरीके से प्रश्नपत्र तैयार करने और चहेतों को प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के आरोप विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों पर लगाए हैं।