महोबा: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है। पहले ये विद्यालय सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक संचालित हो रहे थे। लेकिन तेज गर्मी को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों के संगठनों के अनुरोध पर अब विद्यालयों का संचालन सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक किया जाएगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्रा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह नया समय 1 अप्रैल से प्रभावी हो गया है और आगामी आदेश तक लागू रहेगा। आदेश में साफ कहा गया है कि सभी विद्यालय इस निर्देश का पालन करें।
यह आदेश जनहित में जारी किया गया है ताकि बच्चों को गर्मी के प्रकोप से बचाया जा सके और उनकी पढ़ाई भी बाधित न हो। जिला सूचना अधिकारी को भी निर्देशित किया गया है कि इस आदेश को सभी समाचार पत्रों में नि:शुल्क प्रकाशित किया जाए, जिससे अधिक से अधिक लोगों तक इसकी जानकारी पहुंच सके।
Primary ka master: जनपद में हुआ समय परिवर्तन का आदेश जारी
