वाराणसी, लेटलतीफी और गालीगलौज के मामले में बीएसए ने जिले के दो स्कूलों के कुल छह अध्यापकों को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही दो शिक्षामित्रों की सेवा समाप्ति का नोटिस भी जारी किया है।
विद्यापीठ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बलीपुर में प्रधानाध्यापिका और शिक्षकों के देरी से आने की शिकायत मिल रही थी। इससे पहले 7 मार्च को भी यहां बीईओ की जांच पर सभी का एक दिन का वेतन रोका गया था। बीएसए ने बीईओ स्कंद गुप्त और बीईओ रामपूजन पटेल को जांच के लिए भेजा। हाल यह था कि 8.20 पर स्कूल पहुंचे दोनों अधिकारियों के काफी इंतजार के बाद प्रधानाध्यापिका और अन्य अध्यापक पहुंचे। 8 बजे से शुरू

एक घंटे लेट पहुंचे, जांच अफसर करते रहे इंतजार
दो शिक्षामित्रों की संविदा समाप्ति का नोटिस जारी
हुए स्कूल में 9.20 पर अंतिम अध्यापिका पहुंची। विद्यालय में केवल नौ बच्चे थे। रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने प्रधानाध्यापिका दीपा कुमारी, अध्यापिका आरती सिंह और प्रिया कुमारी सिंह को सस्पेंड कर दिया। शिक्षामित्र कन्हैया लाल और पूनम राय की संविदा समाप्त का नोटिस दिया। उधर, बड़ागांव के प्राइमरी स्कूल कारवां में गालीगलौज के मामले प्रधानाध्यापक दिनेश यादव, अध्यापक संजय कुमार, उदय प्रताप सस्पेंड कर दिया गया।