हर 48 अभ्यर्थियों के बायोमीट्रिक डाटा कैप्चरिंग पर काम करेगी एक तकनीकी टीम
प्रयागराज। तीन साल के लंबे इंतजार के बाद प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 910 पदों पर भर्ती के लिए 16 और 17 अप्रैल को लिखित परीक्षा होगी। अपने गठन के बाद उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग पहली परीक्षा कराएगा।
प्रश्नपत्रों की सुरक्षा और नकल पर नियंत्रण के लिए इंतजाम किए गए हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से फर्जी परीक्षार्थियों पर नजर रखी जाएगी। इसके अलावा हर 48 अभ्यर्थियों के बायोमीट्रिक डाटा कैप्चरिंग (आइरिस स्कैन व फोटोग्राफ) के लिए एक तकनीकी टीम तैनात की जाएगी।

परीक्षा के लिए छह जिलों में 52 केंद्र बनाए गए हैं। प्रयागराज, मेरठ
89 हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत, प्रदेश के छह जिलों में बनाए गए 52 परीक्षा केंद्र
व गोरखपुर में 10-10 केंद्र, लखनऊ में नौ, वाराणसी में सात एवं आगरा में छह केंद्र बनाए गए हैं। इनमें परीक्षा के लिए 82,876 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:30 से 11:30 बजे व अपराह्न 2:30 से 4:30 बजे तक होगी। तकनीकी टीम यह सुनिश्चित करेगी कि किसी भी अभ्यर्थी के बायोमीट्रिक डाटा कैप्चरिंग में एक मिनट से अधिक का समय न लगे और अन्य प्रतिभागियों के लिए परीक्षा में कोई व्यवधान न हो।
टीम को यह ध्यान रखना होगा कि परीक्षा कक्ष में उपस्थित परीक्षार्थियों का बायोमीट्रिक डाटा (आइरिस स्कैन व फोटोग्राफ) निर्धारित समय में कैप्चर कर
कर्मचारियों की भी बायोमीट्रिक हाजिरी होगी
केंद्रों पर तैनात सभी कार्मिकों/अधिकारियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति (फोटोग्राफ, आइरिस/थंब इंप्रेशन) परीक्षा प्रारंभ होने के न्यूनतम 30 मिनट पहले पूरी कर ली जाएगी और इसकी सूचना सेक्टर मजिस्ट्रेट व आयोग के कंट्रोल रूम में दी जाएगी। परीक्षा के बाद बायोमैट्रिक उपस्थिति का विवरण संकलित करते हुए व मिलान करके आख्या सहित आयोग को उपलब्ध कराया जाएगा।
आज 18 विषयों की परीक्षा
16 अप्रैल को पहली पाली में संस्कृत, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास, गृहविज्ञान, चित्रकला, सैन्य विज्ञान/रक्षा अध्ययन, कृषि अर्थशास्त्र, उद्यानिकी विषय और दूसरी पाली में समाजशास्त्र, भूगोल, अंग्रेजी, गणित, मनोविज्ञान, शारीरिक शिक्षा, रसायन विज्ञान, संगीत-सितार वादन और एशियन कल्चर की परीक्षा होगी।
17 अप्रैल को 15 विषयों की परीक्षा
17 अप्रैल को पहली पाली में प्राचीन इतिहास, शिक्षाशास्त्र, भौतिक विज्ञान, वाणिज्य, मानवशास्त्र, वनस्पति विज्ञान, संगीत तबला और दूसरी पाली में संगीत गायन, हिंदी, उर्दू, दर्शनशास्त्र, सांख्यिकी, प्राणिविज्ञान, विधि, पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान की परीक्षा होगी।
लिया जाए। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिये लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी और जिला मुख्यालय
स्तर व शिक्षा सेवा चयन आयोग में स्थापित कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी