दिनांक 21 अप्रैल2025 को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद श्रीमान सुरेन्द्र तिवारी जी से मुलाकात कर शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया साथ ही देर शाम विभागीय उच्चाधिकारियों से भी मुलाकात कर समस्याओं का समाधान किए जाने का अनुरोध किया । प्रिय साथियों संगठन द्वारा समस्याओं का समाधान किए जाने को लेकर एक नया पहल किया गया है आप सब आश्वस्त रहे कि कुछ सार्थक परिणाम अवश्य आएंगे।
1. मार्च 2005 के पूर्व नियुक्त बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन शिक्षक/शिक्षिकाओं को शासनादेश के क्रम में पुरानी पेंशन हेतु आदेश निर्गत किए जाए। (जैसे कि 2001 बीटीसी 2004 विशिष्ट बीटीसी आदि)

2. भीषण तापमान (गर्मी) को दृष्टिगत में रखते हुए परिषदीय विद्यालयों का समय प्रातः 07:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक संचालित किए जाने का निर्देश जारी किए जाए।
3. बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन शिक्षक/शिक्षिकाओं के सामान्य अर्न्तजनपदीय स्थानान्तरण किए जाए।
4. बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन शिक्षक/शिक्षिकाओं के जनपद के अन्दर सामान्य स्थानान्तरण किए जाए।
5. बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन शिक्षक/शिक्षिकाओं के आकांछी जनपदों में स्थानान्तरण प्रक्रिया को सम्मिलित किया जाए।
6. बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन शिक्षक/शिक्षिकाओं की पदोन्निति अतिशीघ्र किए जाए।
7. बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन शिक्षक/शिक्षिकाओं के प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय/सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय को न्यूनतम वेतनमान 17140 व प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमि विद्यालय को न्यूनतम 18150 वेतनमान की विसंगति के निस्तारण का आदेश जारी किया जाए।
8. बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन शिक्षक/शिक्षिकाओं के पाल्यों को योग्यतानुसार नियुक्ति प्रदान किया जाए।
9. बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन शिक्षक/शिक्षिकाओं के पाल्यों की नियुक्ति चुतर्थ श्रेणी में हो गई उन्हे योग्यतानुसार पदास्थिपित किया जाए।
10. बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालय में एक लिपिक एंव चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति अवश्य किया जाए।
11. बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन शिक्षक/शिक्षिकाओं के जीपीएफ सहित उक्त से सम्बन्धित समस्त प्रकरणों को आनलॉइन किया जाए तथा आनलॉइन व्यवस्था में हो रही रूकावटों का स्थाई समाधान किया जाए।
सुशील कुमार पांडेय
राष्ट्रीय/प्रदेश अध्यक्ष
प्राथमिक शिक्षक संघ