प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पॉलीटेक्निक में प्रधानाचार्य के 21 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन गुरुवार से शुरू हो गए। उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा-2025 के तहत विज्ञापन आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है।

- शिक्षक नेताओं समेत 15 नहीं पास कर सके एआरपी परीक्षा
- 8वां वेतन आयोग: लेवल-1 (GP 1800) के वेतन की गणना कैसे करें – बेसिक पे, फिटमेंट फैक्टर, HRA, TA और नेट सैलरी
- ……..तो क्या अब भी मई-जून की तपती दोपहरी और आग उगलती लू में खुलेंगे यूपी के स्कूल? शिक्षक बोले- भीषण गर्मी में बीमार हो जाएंगे बच्चे
- सभी कोटि के शिक्षकों के वेतन भुगतान के पश्चात् ही जिला स्तरीय पदाधिकारियों/कर्मियों के वेतन भुगतान करने का आदेश
- Bihar news : स्कूल ट्रांसफर हुआ पोस्टिंग अपडेट
आयोग के सचिव अशोक कुमार ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि विस्तृत विज्ञापन देखने के बाद एवं अर्ह होने की स्थिति में ही आवेदन करें। अभ्यर्थियों को एक जुलाई 2025 को 35 वर्ष की आयु अवश्य पूरी करनी चाहिए।
और उन्हें 50 वर्ष से अधिक का नहीं होना चाहिए। ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने एवं ऑनलाइन आवेदन स्वीकार (सबमिट) करने की अंतिम तिथि 26 मई है। ऑनलाइन आवेदन में सुधार/संशोधन और शुल्क समाधान की अंतिम तिथि दो जून है।
परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के दो प्रश्नपत्र पूछे जाएंगे। ढाई घंटे के प्रथम प्रश्नपत्र में सामान्य हिंदी के 23 प्रश्न और सामान्य अध्ययन के 100 प्रश्न रहेंगे। सभी प्रश्नों के लिए तीन-तीन अंक मिलेंगे। सामान्य अध्ययन के द्वितीय प्रश्नपत्र में तीन-तीन अंकों के 125 प्रश्न पूछे जाएंगे। 100 नंबर का साक्षात्कार होगा।