काॅरपोरेट एनपीएस से आयकर में बड़ी छूट लेने का मौका मिलेगा
हर नौकरीपेशा व्यक्ति सेवानिवृत्ति के बाद अच्छी पेंशन की चाहत रखता है। इसके लिए कई तरह की पेंशन योजनाएं मौजूद हैं। इनमें से एक है राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस), जो काफी लोकप्रिय हो चुकी है। अब तक केंद्रीय कमर्चारी ही इसके अंतर्गत आते रहे हैं, लेकिन अब निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए ‘कॉरपोरेट एनपीएस’ का विकल्प उपलब्ध है। यह न केवल सेवानिवृत्ति के बाद की वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है, बल्कि वर्तमान आयकर छूट की दृष्टि से भी बेहद लाभकारी है। इस योजना के तहत कंपनियों को खुद फंड का प्रबंधन नहीं करना पड़ता है और कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद अच्छी खासी रकम मिल जाती है।
