कृपया उपर्युक्त विषयक इस कार्यालय के पत्रांक 582-591/2025-26 दिनांक 19.04.2025 का संदर्भग्रहण करें, जिसके द्वारा शिक्षा निदेशक बेसिक उ०प्र० लखनऊ के पत्रांक शि०नि० (बेसिक) /नियोजन/1614-1708/ 2025-26 दिनांक 11.04.2025 के अनुपालन में जिलाधिकारी महोदय आगरा से वार्ता में दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित जनपद आगरा के विद्यालयों का समय प्रातः 7.00 बजे से अपरान्ह 12.00 बजे तक किया गया था। शिक्षा निदेशक (बेसिक) उत्तर प्रदेश लखनऊ के कार्यालय पत्रांक शि०नि० (बेसिक) / 2643-2831/2025-26 दिनांक 24.04.2025 के द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गृह मंत्रालय भारत सरकार के पत्र संख्या 1-43/2022-पी०पी०- पार्ट (2) (117299) दिनांक 28.03. 2025 के क्रम में हीट वेब के क्रम में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय / मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालन हेतु समय परिवर्तन कर निर्धारित करते हुए विद्यालयों का संचालन किए जाने के निर्देश प्रदान किए गए हैं।
अतः उक्त के अनुपालन में जिलाधिकारी महोदय आगरा से वार्ता में दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि वर्तमान में अत्यधिक गर्मी एवं हीट वेब के दृष्टिगत ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रारम्भ होने तक उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित जनपद आगरा के समस्त परिषदीय विद्यालयों के समय में पुनः परिवर्तन करते हुए विद्यालय प्रातः 7.30 बजे से अपरान्ह 01.30 बजे तक संचालित किए जाएंगे। विद्यालय में पठन-पाठन हेतु छात्र-छात्राएं प्रातः 7.30 बजे से अपरान्ह 12.30 बजे तक उपस्थित रहेंगे तथा विद्यालय में प्रार्थना सभा / योगाभ्यास प्रातः 7.30 बजे से 07.40 बजे तक तथा मध्यावकाश प्रातः 10.00 बजे से 10.15 बजे तक होगा।
शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक / शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में प्रातः 7.30 बजे से अपरान्ह 1.30 बजे तक उपस्थित रहकर शैक्षणिक, प्रशासकीय एवं अन्य कार्यों को पूर्ण करेंगे।
मान्यता प्राप्त विद्यालयों हेतु विद्यालय प्रबन्ध समिति यथावश्यक निर्णय लेने के लिये अधिकृत होगी।
अतः समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।
