प्रतापगढ़, । निदेशालय से अफसरों की टीम आने की सूचना मिलते ही बेसिक शिक्षा विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। अब धूप से बचने के लिए स्कूलों में बैठकर गप्पे लड़ाने वाले शिक्षक, शिक्षिका दो दिन से स्कूल चलो अभियान रैली निकालकर नामांकन बढ़ाने में जुट गए हैं। यही नहीं विकास खंड के बीईओ भी नए बच्चों का नामांकन कराने के लिए पसीना बहाते दिख रहे हैं।

- भर्ती परीक्षा में एआई से पकड़ेंगे फर्जी अभ्यर्थी, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की बैठक में हुआ निर्णय
- पीसीएस का सत्र पटरी पर लाने में लगेगा वक्त, रिकॉर्ड समय में परिणाम देने वाले आयोग का बिगड़ा ‘रिकॉर्ड’
- Primary ka master: प्रधानाध्यापक और प्रधान की तहरीर पर शिक्षामित्र के खिलाफ अलग-अलग दो केस दर्ज
- शिक्षकों पर कार्रवाई का विरोध… आंदोलन की चेतावनी
- कर्मचारियों को मूल रिकॉर्ड के अनुसार ही करें बहालः हाईकोर्ट
परिषदीय स्कूलों में नए सत्र की शुरुआत एक अप्रैल से हो गई है। माहानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से निर्देश दिया गया था कि एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक सभी शिक्षक, शिक्षिका,
किताबें नदारद दाखिला कराने पर जोर
परिषदीय स्कूलों में नौनिहालों के पास किताबें नहीं है। नतीजा बच्चे पुरानी किताबी से पढ़ाई कर रहे है लेकिन निदेशालय से नए बच्चों का दाखिला कराने पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। अब सवाल यह है कि दाखिला कराने के बाद बच्चे स्कूल में क्या करेंगे।
एआरपी, बीईओ और बेसिक शिक्षा अधिकारी नए बच्चों का नामांकन कराने पर जोर देंगे। इसके लिए प्रत्येक स्कूल से स्कूल चलो अभियान रैली निकाल कर अभिभावकों को जागरूक कर बच्चों का नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया जाए। स्कूल चलो
सुखपालनगर बीईओ कार्यालय से डीएम शिव सहाय अवस्थी ने कर दी थी। इसके चाद तल्ख धूप होने के कारण स्कूल चलो अभियान महज फोटो खिंचाने और ग्रुप में शेयर करने तक सीमित होकर रह गया। इसी बीच 10 अप्रैल को महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से एक पत्र जारी कर दिया गया जिसमें 15 और 16 अप्रैल को परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण कर स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली गई रैली, नए बच्चों के नामांकन आदि को हकीकत खंगालने के निर्देश हैं। माहानिदेशक की ओर से परिषदीय स्कूलों की हकीकत जानने के लिए 18 टीमें गठित की गई हैं और प्रत्येक टीम में दो अफसर नामित किए गए हैं। अफसरों की टीम मंडलवार
हैकि टीम के अफसर किस जिले में सत्यापन करने जाएंगे। ऐसे में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्ष, शिक्षिकाओं सहित बीईओ और चौएसए भी स्कूलों में सब कुछ दुरुस्त कराने में जुट गए हैं।
अचानकशुरू हो गई स्कूल चलो अभियान रैलीः शुक्रवार से अचानक एक बार फिर जिले के परिषदीय स्कूलों में स्कूल चलो अभियान रैली की शुरुआत हो गई है। हेडमास्टरों में रैली निकालने और उसे अखबार सहित सोशल प्लेटफार्म पर वायरल कराने की होड चल रही है। अब देखना यह है कि अफसरों की टीम निरीक्षण करने कहां पहुंचती है। फिलहाल बेसिक शिक्षा विभाग की हलचल देखकर यही लग रहा है कि 16 अप्रैल तक सब की जान हलक में अटकी रहेगी।
अभिभावकों को जागरूक करने पहुंचे शिक्षक, बीईओ
रखहा, । विकास खंड बाबा बेलखरनाथ धाम के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय कांपा मधुपुर में बैनर, पोस्टर और नुक्कड़ नाटक से बच्चों के नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया गया। इस मौके पर शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं के साथ रैली निकालकर अभिभावकों के घर द्वार पर जाकर कुंडी खटखटाते हुए दस्तक दी। प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में हुए स्कूल चलो कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का नामांकन बढ़ाने को लेकर है।
जनसम्पर्क के दौरान अभिभावक राजकुमार गौतम ने बताया कि उनकी पुत्री और पुत्र दोनों ही पहले से उच्य प्राथमिक विद्यालय में पढ़ रहें है। डॉ. विनोद त्रिपाठी ने अभिभावकों से बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने का आग्रह किया। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए गीत, कहानियों आदि के प्रयोग किये जाते हैं। इस मौके पर देवानंद मिश्र, मोहम्मद शोएव, नीतू सिंह, श्वेता मिश्रा, सुरुचि सिंह, विनीता मिश्रा, अर्थना आदि रही।