प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने टीजीटी परीक्षा के लिए सभी जिलों से कम से कम 30 परीक्षा केंद्रों की लिस्ट मांगी है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक की ओर से सभी जिलाधिकारियों को इस बाबत मंगलवार को पत्र लिखकर कहा गया है कि टीजीटी की परीक्षा 14 व 15 मई को दो-दो पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक ने केंद्र निर्धारण की नई नीति के अनुरूप केंद्रों की सूची निर्धारित प्रारूप पर (हार्डकॉपी एवं सॉफ्टकापी) 18 अप्रैल तक आयोग के ई-मेल upmsscballgmail.com पर या परीक्षा नियंत्रक (नाम से) को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।
