लखनऊ। प्रदेश में झुलसाने वाली गर्मी और लू के थपेड़ों का दौर जारी है। शनिवार को प्रयागराज और सुल्तानपुर में पारा 44 डिग्री से ज्यादा रहा। बाराबंकी, हरदोई, बलिया, बहराइच, अमेठी, गाजीपुर, उरई, शाहजहांपुर और अलीगढ़ जैसे शहर लू की चपेट में रहे। हालांकि रविवार से मौसम में बदलाव के संकेत हैं। इससे लू के थपेड़ों से राहत मिलने की उम्मीद है।

- आतंकवाद से जुड़ी अनुचित टिप्पणी पर शिक्षक को नोटिस जारी , देखें यह आदेश
- प्रयागराज के शिक्षा निदेशालय में भीषण आगः स्कूलों की 5 हजार फाइलें राख, फायर फाइटर्स को बुझाने में करंट के झटके लगे
- विद्यालय में व्यक्तिगत या सरकारी किसी भी कार्य के लिए बच्चों को कभी कहीं ना भेजें 👇
- बच्चों की संख्या घटी तो शिक्षकों पर ऐक्शन शुरू
- बिना सूचना/बिना अवकाश के विद्यालय से दीर्घावधि से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के सम्बन्ध में ।
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार से पश्चिमी विक्षोभ के असर से 23 जिलों में तेज हवाओं संग बूंदाबांदी व वज्रपात और 12 जिलों में ओले गिरने के आसार हैं। इससे अगले तीन से चार दिन लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ से 27 से 30 अप्रैल के बीच विभिन्न इलाकों में तेज
पश्चिमी विक्षोभ से 23 जिलों में वज्रपात और 12 जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी
हवाओं संग रुक-रुक कर बूंदाबांदी होने के आसार हैं। इससे तात्कालिक तौर पर तापमान में गिरावट आएगी और तपिश से राहत मिलेगी
यहां ओलावृष्टि के आसार : सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर।
यहां गरज-चमक संग वज्रपात की चेतावनी: सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, गोंडा, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या व अंबेडकरनगर। ब्यूरो