बदायूं, । बीएसए ने दहगवां ब्लॉक के तीन शिक्षकों के लिए निलंबित कर दिया है। बीएसए ने निलंबित शिक्षकों को बीआरसी कार्यालय से संबद्ध किया है। इसके साथ ही शिक्षकों पर लगे आरोपों की विस्तृत जांच सहसवान बीईओ को दी है।

- विद्यालय प्रबंधक की सशर्त जमानत मंजूर
- पेंशन योजना का लाभ देने का निर्देश
- अगर आपके विद्यालय में नए सत्र में पांच नए प्रवेश न हुए तो कार्रवाई सुनिश्चित
- KV में अर्ध अवकाश के साथ ग्रीष्मकालीन छुटि्टयां शुरू, परिषदीय विद्यालयों में छुट्टी घोषित करने की मांग
- अब संयुक्त रूप से खेलेंगे बेसिक और माध्यमिक विद्यालय के छात्र
प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर मौसमपुर के इंचार्ज प्रधानाध्यापक धीरज माहेश्वरी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय खिरकवाड़ी भूड़ के सहायक अध्यापक चेतन शर्मा, संविलयन विद्यालय सलावतपुर भूड़ के सहायक अध्यापक मनीष शर्मा, प्राथमिक विद्यालय खिरकवाड़ी भूड़ के सहायक अध्यापक मोहित कुमार पर रास्ते में मोटरसाइकिल रोककर अभद्रता करने एवं आए दिन परेशान करने भविष्य में देख लेने की धमकी देने का आरोप लगाते हुये बीएसए से शिकायत की थी। बीएसए ने शिकायत के क्रम में जांच करायी जो शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गये आरोप सही पाये गये।
बीएसए ने संबंधित बीईओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर उच्च प्राथमिक विद्यालय खिरकवाड़ी भूड़ के सहायक अध्यापक चेतन शर्मा, संविलयन विद्यालय सलावतपुर भूड़ के सहायक अध्यापक मनीष शर्मा, प्राथमिक विद्यालय खिरकवाड़ी भूड़ के सहायक अध्यापक मोहित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बीएसए ने इस पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच सहसवान बीईओ को करने के निर्देश दिये हैं। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर मौसमपुर के इंचार्ज प्रधानाध्यापक धीरज माहेश्वरी की शिकायत के क्रम में दहगवां ब्लॉक के तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। निलंबन के बाद आगे की जांच बीईओ सहसवान करेंगे।