प्रयागराज। पारस्परिक अंत:जनपदीय एवं अंतरजनपदीय स्थानांतरण के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के आनलाइन आवेदन (पंजीकरण) में त्रुटि अब 20 अप्रैल तक बीएसए ठीक कर सकेंगे। शिक्षकों के प्रत्यावेदन के आधार पर विवरण इसी अवधि तक रिसेट भी किए जा सकेंगे।

- एक कस्तूरबा-एक खेल योजना से सिखाएंगे छात्राओं को
- स्मार्ट क्लास में ड्रिंक करती हैं मैम, एसी लगा है, फिर वहीं सो जाती हैं👉 आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- विद्यालय परिसर में रहने वाली कई छात्राएं गर्भवती
- Primary ka master: राजकीय माध्यमिक स्कूलों में मानदेय पर रखे जाएंगे शिक्षक
- नौ मीटर चौड़ी सड़क पर भी खोल सकेंगे स्कूल से लेकर डिग्री कॉलेज
- 90 स्कूलों में एक भी नए विद्यार्थी का नहीं हुआ दाखिला, नोटिस
अभी इसके लिए अंतिम तिथि 17 अप्रैल थी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी बीएसए को निर्देश दिए हैं। पारस्परिक स्थानांतरण के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों ने कुछ जिलों में बीएसए को प्रत्यावेदन दिए थे कि उनके विवरण में कुछ त्रुटियां अंकित हो गई हैं, जिसे ठीक किया जाना आवश्यक है।
आवेदन की तिथि बढ़ी
कुछ प्रत्यावेदन ऐसे आए कि वह आवेदन नहीं कर पाए हैं। ऐसे में बीएसए के पत्र पर परिषद सचिव ने आवेदन करने की तिथि 11 अप्रैल से बढ़ाकर 20 अप्रैल कर दी थी। साथ ही बीएसए को कहा था कि शिक्षकों के पदनाम, मोबाइल नंबर, संवर्ग एवं विषय में त्रुटि होने पर वह 16 एवं 17 अप्रैल को उनके प्रत्यावेदन के आधार पर अपने लागिन से एडिट/रिसेट कर सकेंगे।
कुछ जिलों में इस अवधि में प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। ऐसे में इसके लिए तिथि बढ़ा दी गई है। शिक्षक अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर पूर्व के निर्देश के क्रम में 21 अप्रैल तक अपने जनपद के बीएसए कार्यालय में जमा कर सकेंगे। इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। अन्य कार्यवाही पूर्व की समयसारिणी के अनुसार पूरी की जाएगी।