लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षामित्रों को समायोजन (मूल विद्यालय वापसी) के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। इसके लिए जिलों से सूचनाएं मांगी गई हैं। वहीं समय से जानकारी न देने वाले 56 जिलों के बीएसए को फटकार भी लगाई गई है। जिलों से सूचना मिलने के बाद मई के अंत में समायोजन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
पिछले दिनों नियमित शिक्षकों के परस्पर तबादले व शिक्षामित्रों के समायोजन के आदेश जारी किए गए थे। इसके बाद शिक्षकों के परस्पर तबादले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। किंतु शिक्षामित्र अभी इंतजार ही कर रहे हैं।
