अमरोहा। एक अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र शुरू होने के बाद स्कूलों मेंअभी तक कक्षा एक से कक्षा तक किताबें नहीं पहुंची हैं। ऐसे में कक्षा तीन तक के बच्चों को पुरानी किताबों से पढ़ाया जा रहा है। हालांकि कक्षा चार से कक्षा आठ तक की किताबों को वितरण शुरू हो गया है।
बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन जिले में 1266 परिषदीय स्कूलों का संचालन होता है। शैक्षिक सत्र की शुरुआत होने के बाद स्कूलों में नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। लेकिन स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से कक्षा तीन तक के बच्चों को अभी तक किताबें भी मुहैया नहीं हो सकी हैं। जिससे उन्हें

कक्षा चार से आठ की किताबों का वितरण शुरू किया गया
पुरानी किताबों या बिना किताबों के ही स्कूल पहुंचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। हालांकि कक्षा चार से आठ तक की किताबें मुख्यालय और बीआरसी केंद्रों पर पहुंचाई गई हैं। जहां से उनका स्कूलों को वितरण शुरू कराया जा रहा है।
जिला समन्वयक समेकित शिक्षा प्रशांत गुप्ता का कहना है कि जल्द ही कक्षा तीन तक किताबें भी पहुंच जाएंगी। इसके अलावा कक्षा चार से आठ तक की किताबों को स्कूलों में पहुंचाया जा रहा है। लेकिन बच्चों का इसके चलते बच्चों का शैक्षिक कार्य बाधित नहीं होने दिया जा रहा है। उनको नियमित शिक्षा दी जा रही है।