सादर अवगत है कि अप्रैल माह में तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है और मौसम विभाग द्वारा दोपहर में लू चलने और उसके बचाव के संबंध में बच्चों और बुजुर्गो के लिए कड़ी धूप से बचने की गाइडलाइन जारी की जा रही है। वर्तमान में परिषदीय विद्यालयों के छात्र प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक विद्यालय में रहते हैं और भरी दोपहर में घर की ओर प्रस्थान करते हैं जिससे दोपहर 2 बजे विद्यालय से घर की यात्रा करना उनके स्वास्थ्य के लिए अनुकूल नहीं है।
अस्तु महोदय से अनुरोध है कि परिषदीय विद्यालयों का समय प्रातः 7:30 बजे से 12:30 बजे तक का करने का कष्ट करें। छात्र हित में संकल्पित राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सदैव आपका आभारी रहेगा।
