प्रयागराज। सोशल मीडिया पर यह सूचना प्रसारित की जा रही है कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर का परिणाम 15 अप्रैल दोपहर दो बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद घोषित कर देगा।

यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने इस सूचना को पूरी तरह से भ्रामक व असत्य बताया है। सचिव का कहना है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से उचित समय पर परीक्षा परिणाम से संबंधित जानकारी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in या www.upmspresults.n ic.in पर उपलब्ध कराई जाएगी।
बोर्ड के सचिव ने कहा सोशल मीडिया पर जारी सूचना असत्य
हालांकि, बोर्ड की ओर से पहले ही यह स्पष्ट किया जा चुका है कि परीक्षा परिणाम अप्रैल के अंत में संभावित है। नौ अप्रैल को छूटे परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं पूरी हुई हैं। इसके बाद रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई। इसमें कम से कम 15 दिनों का वक्त लगेगा। ऐसे में परिणाम अप्रैल के अंत तक आने की संभावना है