लालगंज, शिक्षकों के लापरवाह रवैये को प्रशासन ने संज्ञान लेकर सख्ती दिखाई है। हेडमास्टर और शिक्षकों को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा गया है। शिक्षकों के जवाब के बाद विभाग अपनी कार्रवाई करेगा। प्रशासन की सख्ती पर लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों में खलबली मची है।

रामपुर संग्रामगढ़ ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने शनिवार को पड़ताल की थी। पड़ताल में पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोहंगपुर, प्राथमिक विद्यालय लोहंगपुर समय से पहले दोपहर में डेढ़ बजे ही इंचार्ज प्रधानाध्यापक विद्यालय बंद कर शिक्षक सहित घर चले गए थे। विद्यालय बंद होने से बच्चे भी घर चले गए थे। इसी तरह पूर्व माध्यमिक विद्यालय केदौरा में भी विद्यालय बंद बच्चों को भेज दिया गया था। जबकि इंचार्ज प्रधानाध्यापक ऑफिस में बैठे मिले थे। शिक्षकों की लापरवाही की प्रकाशित खबर का बीएसए ने संज्ञान लिया। बीएसए भूपेन्द्र सिंह ने सख्ती दिखाई।
- यूपी बोर्ड रिजल्ट : नौ के बाद शुरू हो जाएगी रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया
- राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अपने विषय हिंदी में ही फेल
- Primary ka master: बीएसए देंगे 8वीं पास छात्रों की सूची 15 अक्तूबर तक चलेगा अभियान
- पीईटी की वैधता तिथि खत्म होने से अटकीं भर्तियां
- म्यूच्यूअल स्थानांतरण विशेष
बीएसए की सख्ती पर खंड शिक्षा अधिकारी ने तीनों विद्यालयों के इंचार्ज प्रधानाध्याक व शिक्षकों को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है। शिक्षकों के जवाब के बाद विभाग की कार्रवाई होगी।
बीएसए की सख्ती पर खंड शिक्षा अधिकारी ने मांगा जवाब
■ हिन्दुस्तान की पड़ताल में मिली थी शिक्षकों की लापरवाही
CG तीनों विद्यालयों के
हेडमास्टर और शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जवाब मिलने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
– रविशंकर उपाध्याय, खंड शिक्षा अधिकारी, रामपुर संग्रामगढ