लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने बुधवार को इको गार्डेन में धरना दिया। उन्होंने भर्ती की विसंगतियों को दूर कर नियुक्ति देने और कोर्ट में प्रभावी तरीके से पैरवी करने की मांग की।

ईको गार्डेन में धरने की अगुवाई कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा की 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू करने में विसंगति के कारण अभ्यर्थी दर-दर की ठोकर खा रहे हैं जबकि हमें हाईकोर्ट डबल बेंच ने न्याय देते हुए फैसला हमारे पक्ष में सुनाया हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में चला गया है। हम लोग यही मांग कर रहे हैं कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में हमारा पक्ष मजबूती के साथ रखें और मामला जल्द निस्तारित कराए।
उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट डबल बेंच का फैसला आने से पहले भी अभ्यर्थियों ने 640 दिन लगातार धरना प्रदर्शन, भूख हड़ताल और मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों के आवासों का घेराव किया था।