श्रावस्ती। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को आईजीआएस पोर्टल की समीक्षा बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने की। इस दौरान अनुपस्थित रहने पर डायट प्राचार्य का वेतन काटते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया।

साथ ही उन्होंने शिकायतों के निस्तारण में रुचि न लेने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
समीक्षा के दौरान आईजीआरएस पोर्टल पर असंतुष्ट फीडबैक मिलने पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल पर डिफॉल्टर होने वाली शिकायतों की आख्या को तत्काल गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करते हुए आख्या अपलोड करने का संबंधितों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी व पटल सहायक असंतुष्ट फीडबैक पर विशेष ध्यान दें। अगली बैठक में संतुष्ट फीडबैक कम मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई होगी। विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का अधिकारी मौके पर जाकर मुआयना कर फोटो सहित आख्या लगाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। आईजीआरएस पोर्टल का माह के अंत में लगातार अवलोकन कर लंबित प्रकरणों का निस्तारण समय से करें, किसी भी प्रकरण को डिफॉल्टर नहीं होने दें। इस दौरान सीडीओ अनुभव सिंह, एडीएम अमरेंद्र कुमार वर्मा, सीएमओ डा. एके सिंह सहित सभी एसडीएम तहसीलदार, नायब तहसीलदार मौजूद रहे। (