लखनऊ। शैक्षिक संवर्ग समूह ख के उच्चतर पदों की पदोन्नति को लेकर बुधवार को बैठक हुई। राजकीय शिक्षक संघ व खंड शिक्षा अधिकारी के पदाधिकारियों के पक्ष सुने गए। संगठन के दोनों प्रांतीय अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद पांडे एवं सुनील भड़ाना व महिला शिक्षिकाओं ने राजकीय शिक्षकों ने बात रखी। माध्यमिक शिक्षा के अपर प्रमुख सचिव के न होने न होने से वार्ता में नतीजा नहीं निकल पाया।
