नौगांवा सादात (अमरोहा)। दुष्कर्म के आरोपी ने शनिवार को स्कूल में घुसकर शिक्षिका की कनपटी पर पिस्टल तानते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। पूरी घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। दुष्कर्म पीड़िता ने हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कराया तो आरोपी फैजल (24) ने रविवार सुबह जहर खा लिया। दोपहर में दिल्ली में इलाज के दौरान उसकी मौत हो

गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यह मामला नौगांवा सादात थानाक्षेत्र के एक गांव
का है। गांव निवासी 34 वर्षीय महिला एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। पति की साल 2015 में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। वह दो बच्चों के साथ रहती है। आरोप है कि गांव के फैसल ने शिक्षिका को शादी का झांसा देकर प्रेमजाल में फंसा लिया था। बाद में शादी से मुकर गया। शिक्षिका ने 29 मई 2024 को उसके खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने फैसल को जेल भेज दिया था। यह केस न्यायालय में विचाराधीन है। फिलहाल, फैसल जमानत पर जेल से बाहर था।