प्रयागराज। उप्र लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित पीसीएस प्री परीक्षा-2024 की अंतिम उत्तर कुंजी जारी करने की मांग को लेकर अभ्यार्थियों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कोर्ट ने 22 अप्रैल तक आयोग से पूछा है कि अंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई है या नहीं।

यह आदेश न्यायमूर्ति अजित कुमार की अदालत ने आशुतोष कुमार पांडेय व 104 अन्य की ओर से दाखिल याचिका पर दिया है। याचियों का कहना है कि पीसीएस प्री की 22 दिसंबर 2024 को 75 जिलों के 1331 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी। इसकी अनंतिम उत्तर कुंजी जारी करते हुए 26 से 31 दिसंबर तक आपत्ति आमंत्रित की गई थी। अभ्यार्थियों ने आपत्तियां दाखिल कीं। लेकिन, आपत्तियों का निस्तारण किए बगैर 28 फरवरी का परिणाम घोषित कर दिया गया।
इसमें 947 पदों के सापेक्ष 15066 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है। यह परीक्षा 29 जून 2025 को प्रस्तावित है। याचियों की मांग है कि मुख्य परीक्षा से पहले अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएं, जिससे अभ्यर्थी अपने अंकों की समीक्षा कर सके। अब मामले की सुनवाई 22 अप्रैल को होगी।
प्रदेश में दो दिन तपिश के बाद फिर बूंदाबांदी के आसार
लखनऊ। प्रदेश में मंगलवार से मौसम ने अपनी चाल बदली है। पश्चिमी विक्षोभके थोड़ा धीमे पड़ते ही अधिकतर इलाकों में पारा चढ़ना शुरू हो गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा और दिन व रात के पारे में बढ़ोतरी होगी। वहीं, 18 से 20 अप्रैल के बीच एक नए पश्चिमी विक्षोभ और पुरवा हवा के असर से पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में बूंदाबांदी के आसार हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस बार बुंदेलखंड को छोड़कर बाकी जगहों पर सामान्य के मुकाबले 105% बारिश होने के संकेत हैं।