## Tax Gyan series
*हेल्थ इंश्योरेंस क्या होती है?*
*ये एक समझौता होता है जिसमें बीमा कंपनी आपको एक निश्चित प्रीमियम (राशि) पर यह सुविधा देती है कि अगर आप बीमार हो जाएं या अस्पताल में भर्ती हों, तो आपके इलाज का खर्च बीमा कंपनी उठाएगी (कुछ शर्तों के साथ)।*
*हेल्थ इंश्योरेंस लेने के फायदे*:

1. हॉस्पिटल का खर्च कवर होता है – जैसे ऑपरेशन, ICU, दवाइयाँ, डॉक्टर की फीस आदि।
2. कैशलेस ट्रीटमेंट – कई अस्पतालों में आपको पैसे देने की ज़रूरत नहीं होती, बीमा कंपनी खुद भुगतान करती है।
3. टैक्स में छूट (Tax Benefit) – धारा 80D के तहत आपको टैक्स बचाने का भी फायदा मिलता है।
4. बढ़ती मेडिकल लागत से बचाव – आजकल इलाज महंगा है, बीमा से वो बोझ कम होता है।
5. फैमिली के लिए सुरक्षा – कुछ प्लान्स में आप अपनी पत्नी, बच्चे और माता-पिता को भी कवर कर सकते हैं।
*हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम कैसे होता है?*
*क्लेम करने के दो तरीके होते हैं:*
1. कैशलेस क्लेम:
अगर आप बीमा कंपनी के नेटवर्क अस्पताल में जाते हैं, तो कंपनी सीधे अस्पताल को भुगतान करती है।
आपको सिर्फ ID कार्ड दिखाना होता है और कुछ फॉर्म भरने होते हैं।
2. रीइम्बर्समेंट क्लेम (पैसे वापस लेना):
अगर आप किसी गैर-नेटवर्क हॉस्पिटल में इलाज कराते हैं, तो पहले आप खुद खर्च करते हैं।
इलाज के बाद सभी बिल, रिपोर्ट्स और फॉर्म जमा करके बीमा कंपनी से पैसे वापस मांग सकते है
हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय किन बातों का ध्यान रखें:
क्लेम सेटलमेंट रेशियो
कंपनी कितने क्लेम पास करती है
☝🏻☝🏻☝🏻☘️☘️