बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात पांच सहायक शिक्षक व शिक्षिकाएं बगैर पूर्व सूचना काफी समय से विद्यालय छोड़कर लापता हैं। इन सभी सहायक शिक्षकों को बीएसए की ओर से अंतिम नोटिस जारी की गई है। जारी नोटिस में कहा गया है कि यदि एक सप्ताह में स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक से जवाब नहीं दिया तो अनुपस्थित तिथि से सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 का शासन द्वारा अनुमोदित पाठ्यक्रम
- अखिलेश यादव की मांग, महाराणा प्रताप जयंती पर दो दिन का हो सार्वजनिक अवकाश
- Primary ka master: नदी में डूबने से दो छात्रों की मौत, परिवार में मचा कोहराम
- BPSC : स्कूलों में 31 तक योगदान देंगे 58879 शिक्षक, 10 मई से प्रिंट किया जा सकेगा नियुक्ति पत्र
- ऑपरेशन सिंदूर को चुनावी स्टंट बताने वाला शिक्षक गिरफ्तार
इकौना के प्राथमिक विद्यालय गोमदापुर में तैनात सहायक शिक्षिका मोनिका सक्सेना 10 अक्तूबर 2018 से बिना किसी सूचना के विद्यालय नहीं आ रही। वहीं प्राथमिक विद्यालय रिहारन पुरवा में तैनात सहायक शिक्षिका देवकी चौहान चार सितंबर 2022 से लापता है। उच्च प्राथमिक विद्यालय किढिहौना में तैनात सहायक शिक्षक सुधीर कुमार वर्मा तीन मार्च 2023, उच्च प्राथमिक विद्यालय मुस्काबाद में तैनात प्रधान शिक्षक जय प्रकाश 20 सितंबर 2023 से तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय मध्य नगर मनोहरापुर में तैनात सहायक शिक्षिका चांदनी पाल 18 दिसंबर 2023 से बगैर पूर्व सूचना विद्यालय छोड़कर लापता हैं।