लखनऊ, । आरटीई के तहत चयनित बच्चों को दाखिला नहीं देने वाले स्कूलों के खिलाफ 50 अभिभावकों ने मंगलवार को बीएसए कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी है। चार चरण की लॉटरी में चयनित करीब 10 हजार बच्चों स्कूल दाखिला नहीं दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार डीएम ने निर्देश पर बीएसए ने दाखिले से वंचित चयनित बच्चों के मामले के निस्तारण के लिये कमेटी बनायी है।

बीएसए ने बीईओ मुख्यालय की अध्यक्षता में कमेटी बनायी है। दाखिले से वंचित बच्चों के अभिभावक एक हफ्ते तक बीएसए कार्यालय आकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। सोमवार को अलीगंज, गोमतीनगर, डालीगंज, आलमबाग, आशियाना ,जानकीपुरम व राजाजीपुरम के 50 अभिभावकों ने बीएसए कार्यालय पहुंचकर कमेटी के सदस्यों को शिकायती पत्र दिये हैं।
चार चरण की लॉटरी में 18093 बच्चे चयनित
राजधानी में आरटीई के तहत दाखिले के लिये चार चरण की लॉटरी में 18093 बच्चे पात्र पाए गए हैं। इसमें करीब आठ हजार बच्चों के दाखिले हो पाए हैं। अन्य बच्चे बीते 20 दिन से दाखिले के लिये स्कूलों के चक्कर लगा रहे हैं।