प्रतापगढ़। जिले के 43 राजकीय इंटर कॉलेज समेत एडेड व वित्त विहीन विद्यालयों में उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आठवीं के विद्यार्थियों को नौवीं कक्षा में शत-प्रतिशत प्रवेश दिलाने के लिए 15 अक्तूबर तक अभियान चलाया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र भेजकर निर्देश दिया है।

आठवीं के सभी विद्यार्थियों को राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवेश
बीएसए देंगे आठवीं पास छात्रों की सूची, 15 अक्तूबर तक चलेगा अभियान
दिलाने के लिए इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से संपर्क करेंगे।
जिले में इस साल आठवीं पास करने वाले विद्यार्थियों की सूची जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से राजकीय इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को उपलब्ध कराई जाएगी। सूची में दर्ज विद्यार्थियों को
- RITES में 10वीं पास के लिए भर्ती, सैलरी 14,643 रुपये तक, आवेदन प्रक्रिया शुरू
- JOB : बिहार में फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर की भर्ती, ग्रेजुएट्स करें आवेदन, मिलेगी 1.12 लाख तक सैलरी
- 41 और शिक्षक एआरपी बनने के लिए योग्य
- Primary ka master: बीएसए के अश्वासन पर बेसिक शिक्षक संघ का धरना स्थगित
- प्रदेश के शासकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शुल्क वृद्धि के सम्बन्ध में
सभी राजकीय इंटर कॉलेजों, एडेड व वित्तविहीन विद्यालयों में दाखिला दिलाया जाएगा। शासन का सख्त निर्देश है कि आठवीं उत्तीर्ण सभी बच्चों को प्रवेश दिलाया जाए। ताकि कोई भी छात्र शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रह जाए।
जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा ने बताया कि जिले के सभी आठवीं पास विद्यार्थियों को नौवीं कक्षा में प्रवेश दिलाने के निर्देश हैं। एक अप्रैल से 15 अक्तूबर तक अभियान चलाकर प्रवेश सुनिश्चित कराया जाएगा।