ग्रेटर नोएडा, । जनपद के 511 परिषदीय विद्यालय में समग्र शिक्षा के तहत चलाई जाने वाली योजनाओं का सत्यापन मेरठ मंडल के अधिकारी करेंगे। यह सत्यापन 15 और 16 अप्रैल को किया जाएगा, जिसमें विद्यालय में चल रही सभी योजनाओं की स्थिति को बारीकी से देखा जाएगा।
मेरठ मंडल के स्कूलों के लिए दो अधिकारी वरिष्ठ विशेषज्ञ श्याम किशोर तिवारी और उप पाठ्य पुस्तक अधिकारी मनीष कुमार वर्मा को नामांकित किया गया है, जो कि स्कूलों का ब्राह्मण करेंगे। इस दौरान वह स्कूलों में स्कूल चलो अभियान, डीबीटी सत्यापन, नए नामांकन का डिजिटल रजिस्टर, कंपोजिट ग्रांट, कक्षा तीन से पांच व छठी से आठवीं तक के छात्रों के लिए फर्नीचर, लर्निंग बाई डूइंग, मुख्यमंत्री कंपोजिट स्कूल का निर्माण की स्थिति को देखेंगे।

साथ ही, शिक्षा निदेशक बेसिक व बीएसए के साथ समीक्षा बैठक भी की जाएगी। वहीं, टीम के द्वारा एक पीएम श्री विद्यालय, एक कस्तूरबा गांधी विद्यालय, एक परिषदीय प्राथमिक, एक उच्च प्राथमिक व एक कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि 15 व 16 अप्रैल को स्कूलों का निरीक्षण होगा, जिसके बाद अधिकारी रिपोर्ट तीन दिन के अंदर महानिदेशक कंचन वर्मा को देंगे।