शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से शिक्षक भवन में बैठक आयोजित की गई। इसमें 19 अप्रैल को अटल सभागार में होने वाले सेवानिवृत्त शिक्षकाें के सम्मान समारोह की तैयारियों पर चर्चा हुई।

शिक्षक भवन में शिक्षक संघ ने भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई। इसके बाद शिक्षक समारोह की व्यवस्थाओं को लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। बताया कि मुख्य अतिथि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना होंगे। जिलाध्यक्ष मुनीश मिश्रा ने बताया कि समारोह में शैक्षिक संवर्धन, ‘स्कूल चलो अभियान’ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की जाएगी। जिला मंत्री देवेश वाजपेयी ने स्पष्ट किया कि कार्यक्रम में जनपदीय एवं ब्लॉक कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति जरूरी है। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष रविंद्र पाल प्रजापति, राजकुमार तिवारी, यशपाल सिंह, नवेंदु मिश्रा, अश्विनी अवस्थी, विजय प्रताप सिंह, आनंद गंगवार, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।संवाद