नई दिल्ली, ईपीएफओ ने पीएफ खाते के यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) को सक्रिय करने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है। इसके लिए आधार आधारित चेहरा सत्यापन की सुविधा शुरू की गई है।
- आज पदोन्नति में टीईटी की अनिवार्यता मामले पर राहुल पाण्डेय की SPLAD 371/2024 की सुनवाई हुई, पढ़ें आज का सार
- शैक्षिक सत्र 2024-25 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिका के अन्तर्जनपदीय एवं अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में।
- 18 पीएमश्री स्कूलों में स्थापित होंगे 12-12 कंप्यूटर, बेसिक ज्ञान प्राप्त करेंगे छात्र-छात्राएं
- कक्षा-चार के छात्र को शिक्षक ने लोहे के स्केल से पीटा
- Primary ka master: बकरी चराने के विवाद में मारपीट, शिक्षक समेत नौ के खिलाफ केस
इसके तहत उमंग ऐप के माध्यम कर्मचारी खुद ही यूएएन को सक्रिय कर सकेंगे। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को बताया कि इस सुविधा से यूएएन में मोबाइल नंबर और नाम संबंधी अन्य त्रुटियां होने की गुंजाइश खत्म हो जाएगी। अभी तक यूएएन सिर्फ नियोक्ता द्वारा सक्रिय किया जाता है। कई बार उसमें कई त्रुटियां कर दी जाती हैं, जिसके चलते कर्मचारी को धनराशि निकालने या अन्य लाभ लेने के लिए अपनी जानकारी को पोर्टल पर जाकर अपडेट कराना पड़ा है। कई बार इसमें अधिक समय लगता है।

इसके अलावा, अब तक ईपीएफओ पोर्टल पर आधार ओटीपी सत्यापन के माध्यम से यूएएन को सक्रिय करने की अलग प्रक्रिया थी, जिसे सदस्य को पूरा करना होता था। इससे कई बार भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती थी। नई सुविधा में इस तरह की तमाम दिक्कतें खत्म हो जाएंगी।
ऐसे हुई गड़बड़ी: वित्त वर्ष 2024-25 में 1.26 करोड़ से अधिक यूएएन जनरेट हुए, लेकिन उनमें से केवल 44.68 लाख से अधिक ही सक्रिय हो पाए। इसे लेकर नियोक्ता को बार-बार संदेश भेजा गया लेकिन उन्होंने आधार यूएएन को सक्रिय नहीं किया।