अमेठी,
एक महिला शिक्षक द्वारा अवकाश के लिए फर्जी मेडिकल रिपोर्ट लगाने का मामला प्रकाश में आया है सीएचसी महराजगंज के पर्चे पर जारी मेडिकल रिपोर्ट की पुष्टि के लिए जनपद अमेठी के खंड शिक्षा अधिकारी सिंहपुर ने जांच कराई तो मेडिकल रिपोर्ट फर्जी पाई गई।

- Primary ka master: बेसिक शिक्षा : हीटवेव को लेकर एडवाइजरी जारी
- स्कूलों-विवि में छात्र बनेंगे पर्यावरण रक्षा दूत,प्रदेश स्तर पर अभियान
- सख्ती : मधुमेह सहित कई रोगों की 35 दवाओं पर रोक
- आरटीई में आज से दाखिला अभियान
- शैक्षिक संवर्ग की पदोन्नति पर बैठक बेनतीजा
मामले में खंड शिक्षा अधिकारी सिंहपुर ने शिक्षिका से स्पष्टीकरण तलब करने व जवाब संतोषजनक न होने पर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की बात कही है। शुक्रवार की दोपहर जनपद अमेठी के बीआरसी सेंटर सिंहपुर से एक टीम सीएचसी महराजगंज पहुंची, जांच टीम सीएचसी अधीक्षक डॉ पीके श्रीवास्तव से मिली व मेडिकल रिपोर्ट सौंपते हुए सीएचसी से मेडिकल रिपोर्ट जारी होने के विषय में जानकारी मांगी।
लेकिन जांच में मेडिकल जारी होने के क्रमांक व सीएचसी के अभिलेखों में अंकित क्रमांक के मरीजों के नाम में भिन्नता होने व मेडिकल रिपोर्ट जारी करने वाले चिकित्सक के नाम का कोई भी चिकित्सक तैनात न होने पर जांच टीम ने रिपोर्ट सिंहपुर खंड शिक्षा अधिकारी हरिओम तिवारी को सौंपी। मामले में खंड शिक्षा अधिकारी हरिओम तिवारी ने बताया कि मेहमानपुर विद्यालय में तैनात शिक्षिका मेहा त्रिपाठी द्वारा मेडिकल अवकाश के लिए सीएचसी महराजगंज के पर्चे पर जारी
मेडिकल रिपोर्ट मानव संपदा पोर्टल पर बीते 1 अप्रैल को अपलोड की गई थी अपलोड मेडिकल एडवायजरी की पुष्टि हेतु सीएचसी महराजगंज में टीम भेजकर जांच कराई गई तो, जांच में मेडिकल रिपोर्ट महराजगंज सीएचसी से जारी होने की पुष्टि नहीं हुई मेडिकल रिपोर्ट संदेहास्पद होने पर शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा गया है जवाब संतोषजनक न होने पर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।