अमेठी,
एक महिला शिक्षक द्वारा अवकाश के लिए फर्जी मेडिकल रिपोर्ट लगाने का मामला प्रकाश में आया है सीएचसी महराजगंज के पर्चे पर जारी मेडिकल रिपोर्ट की पुष्टि के लिए जनपद अमेठी के खंड शिक्षा अधिकारी सिंहपुर ने जांच कराई तो मेडिकल रिपोर्ट फर्जी पाई गई।

- जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई ने सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली है. वह देश के 52वें चीफ जस्टिस बन गए हैं
- पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार को संघ लोक सेवा आयोग UPSC का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
- माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित याचिका संख्या-5146/2024 प्रतिमा वर्मा व अन्य बनाम उ०प्र० राज्य व अन्य के सम्बन्ध में।
- शैक्षिक सत्र 2024-25 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिका के अन्तर्जनपदीय एवं अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में
- 413 शिक्षकों को मिलेगा जिले से बाहर स्थानांतरण का मौका
मामले में खंड शिक्षा अधिकारी सिंहपुर ने शिक्षिका से स्पष्टीकरण तलब करने व जवाब संतोषजनक न होने पर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की बात कही है। शुक्रवार की दोपहर जनपद अमेठी के बीआरसी सेंटर सिंहपुर से एक टीम सीएचसी महराजगंज पहुंची, जांच टीम सीएचसी अधीक्षक डॉ पीके श्रीवास्तव से मिली व मेडिकल रिपोर्ट सौंपते हुए सीएचसी से मेडिकल रिपोर्ट जारी होने के विषय में जानकारी मांगी।
लेकिन जांच में मेडिकल जारी होने के क्रमांक व सीएचसी के अभिलेखों में अंकित क्रमांक के मरीजों के नाम में भिन्नता होने व मेडिकल रिपोर्ट जारी करने वाले चिकित्सक के नाम का कोई भी चिकित्सक तैनात न होने पर जांच टीम ने रिपोर्ट सिंहपुर खंड शिक्षा अधिकारी हरिओम तिवारी को सौंपी। मामले में खंड शिक्षा अधिकारी हरिओम तिवारी ने बताया कि मेहमानपुर विद्यालय में तैनात शिक्षिका मेहा त्रिपाठी द्वारा मेडिकल अवकाश के लिए सीएचसी महराजगंज के पर्चे पर जारी
मेडिकल रिपोर्ट मानव संपदा पोर्टल पर बीते 1 अप्रैल को अपलोड की गई थी अपलोड मेडिकल एडवायजरी की पुष्टि हेतु सीएचसी महराजगंज में टीम भेजकर जांच कराई गई तो, जांच में मेडिकल रिपोर्ट महराजगंज सीएचसी से जारी होने की पुष्टि नहीं हुई मेडिकल रिपोर्ट संदेहास्पद होने पर शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा गया है जवाब संतोषजनक न होने पर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।