राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : सभी जिला शिक्षा एवं – प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में – नवाचार मेले लगाए जाएंगे। परिषदीय प्राथमिक व उच्च – प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों * के नव प्रयोगों को यहां प्रदर्शित ■ किया जाएगा। वहीं डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन – (डीएलएड) प्रशिक्षुओं को भी

नव प्रयोगों के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से सभी डायट को यह निर्देश भेजे गए हैं।
- शिक्षा मंत्री से मिले जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी
- संसद की शिकायत पर 13 बीईओ का वेतन रोका ….
- Primary ka master: निरीक्षण के दौरान गायब रहे दो सहायक अध्यापक और सात शिक्षामित्रों का वेतन रोका
- मूल्यांकन में अनुपस्थित रहे परीक्षकों को साक्ष्य सहित बताना होगा कारण
- परस्पर तबादले : 30 से अधिक जिलों में नहीं हुआ सत्यापन
एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक डा. पवन सचान ने बताया कि शिक्षा में नव प्रयोगों को बढ़ावा देने पर पूरा
जोर दिया जा रहा है। ऐसे में परिषदीय विद्यालयों के जो शिक्षक अच्छे नव प्रयोग कर रहे हैं, उन्हें इस मेले के माध्यम से मंच प्रदान किया जाएगा। शिक्षकों के अच्छे नवाचार को दूसरे विद्यालयों में भी लागू किया जाएगा। वहीं डायट के डीएलएड प्रशिक्षुओं के लिए हर महीने की 15
तारीख को योग व इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलाजी (आइसीटी) प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। प्रशिक्षुओं के व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास के लिए यह पहल की जा रही है। सभी डायट में कृषि व पर्यावरण प्रदर्शनी लगाई जाएगी। श्री अन्न को बढ़ावा दिया जाएगा