राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : सभी जिला शिक्षा एवं – प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में – नवाचार मेले लगाए जाएंगे। परिषदीय प्राथमिक व उच्च – प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों * के नव प्रयोगों को यहां प्रदर्शित ■ किया जाएगा। वहीं डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन – (डीएलएड) प्रशिक्षुओं को भी

नव प्रयोगों के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से सभी डायट को यह निर्देश भेजे गए हैं।
- UP शिक्षकों की अनूठी पहल : टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने 20 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को दिए 10 करोड़ रुपए
- 02 जिलो के BSA का हुआ तबादला, देखें नवीन तैनाती
- शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण हेतु डी०बी०टी० पोर्टल पर छात्र-छात्राओं / माता /पिता/अभिभावकों के विवरण ससमय सत्यापित करने के सम्बन्ध में।
- FAQ: नए आधार जिसमें जन्म वर्ष लिखा होता है, पूरी जन्म तिथि ज्ञात करने का कोई तरीका कोई लिंक हो तो बता दें?
- अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, देखें मुख्य डाक्यूमेंट्स
एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक डा. पवन सचान ने बताया कि शिक्षा में नव प्रयोगों को बढ़ावा देने पर पूरा
जोर दिया जा रहा है। ऐसे में परिषदीय विद्यालयों के जो शिक्षक अच्छे नव प्रयोग कर रहे हैं, उन्हें इस मेले के माध्यम से मंच प्रदान किया जाएगा। शिक्षकों के अच्छे नवाचार को दूसरे विद्यालयों में भी लागू किया जाएगा। वहीं डायट के डीएलएड प्रशिक्षुओं के लिए हर महीने की 15
तारीख को योग व इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलाजी (आइसीटी) प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। प्रशिक्षुओं के व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास के लिए यह पहल की जा रही है। सभी डायट में कृषि व पर्यावरण प्रदर्शनी लगाई जाएगी। श्री अन्न को बढ़ावा दिया जाएगा