प्रयागराज। टीजीटी 2013 के चयनित अभ्यर्थियों ने एकबार फिर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस बार एकल पीठ के आदेश को चुनौती देते हुए विशेष अपील दाखिल की गई है। चयनित अभ्यर्थियों में मेरठ के राजीव कुमार व अलीगढ़ के पंकज कुमार, शशिपाल, ललित, बलिया से गौतमबुद्ध, प्रयागराज से सत्य प्रकाश गौतम और अन्य ने विशेष अपील दाखिल की है। इस पर न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा व न्यायमूर्ति योगेंद्र कुमार श्रीवास्तव की खंडपीठ सुनवाई कर रही है। सात अप्रैल को सुनवाई होगी।
