प्रतापगढ़। ग्रामीणों की शिकायत पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक को निलंबित किया है। शिक्षकों को बीआरसी मानधाता से संबद्ध कर दिया गया है। मामले की जांच बीईओ पट्टी को दी गई है।

विकासखंड कालाकांकर के उच्च प्राथमिक विद्यालय केरावडीह की शिकायत ग्रामीणों ने बीएसए से की थी। शिकायत को संज्ञान लेकर बीएसए ने प्रभारी प्रधानाध्यापक चंद्र मौलेश्वर त्रिपाठी और सहायक अध्यापक शालिनी मिश्रा की जांच बीईओ कालाकांकर से कराई।
- दूध में मिलावट पर तीन साल की सजा
- सरकार से छिपाई थी जानकारी, जांच में मिले शिक्षिका के तीन बच्चे, नौकरी से हुईं बर्खास्त
- फर्जी आधार और पैन कार्ड बना रहा चैटजीपीटी
- अन्तः जनपदीय म्यूच्यूअल स्थानांतरण अपडेट
- टीजीटी 2013 के चयनित अभ्यर्थियों ने एकल पीठ के आदेश को दी चुनौती
जांच रिपोर्ट में नामांकन में कमी, कम उपस्थिति, समय से विद्यालय न खुलने के साथ कई मामले सामने आए। कूट रचित हस्ताक्षर करने के साथ मानव संपदा पोर्टल पर जबरदस्ती उपस्थिति लाक करने का भी मामला जांच में पता चला। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने जांच रिपोर्ट के आधार पर निलंबन की कार्रवाई की है।