अमृत विचार, लखनऊः जिला विद्यालय निरीक्षक ने सोमवार को संस्कृत शिक्षा परिषद के विद्यालयों की समीक्षा बैठक में छात्रों के नामांकन को बढ़ाने का निर्देश दिया है। समीक्षा के दौरान बाबा दौलत गिरी, संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र नामांकन कम होने के कारण शिक्षकों नोटिस जारी किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) राकेश कुमार ने इस दौरान प्रवेश को लेकर प्रचार-प्रसार बढ़ाने के लिए कहा साथ ही विद्यालयों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए। समीक्षा बैठक में श्री शिव प्रसाद संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, श्री शारदा संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बाबा दौलत गिरी, संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एकता संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गुरुकुल आश्रम संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मौजूद थे।

- भ्रष्टों के सरदार बनते बीएसए ऑफिसः अब हापुड़ में धरे गए रिश्वती बाबू
- बिग ब्रेकिंग : इंचार्ज हेड वेतन प्रकरण डिवीजन बेंच से फाइनल
- 2 मई को सुबह 11 बजे से होने वाले यूट्यूब सेशन के संबंध में आदेश जारी
- जाने क्या है 69 हजार शिक्षक भर्ती का मामला बैक पेपर को लेकर:
- 69000 भर्ती में चयनित शिक्षकों की नौकरी पर संकट