अमृत विचार, लखनऊः जिला विद्यालय निरीक्षक ने सोमवार को संस्कृत शिक्षा परिषद के विद्यालयों की समीक्षा बैठक में छात्रों के नामांकन को बढ़ाने का निर्देश दिया है। समीक्षा के दौरान बाबा दौलत गिरी, संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र नामांकन कम होने के कारण शिक्षकों नोटिस जारी किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) राकेश कुमार ने इस दौरान प्रवेश को लेकर प्रचार-प्रसार बढ़ाने के लिए कहा साथ ही विद्यालयों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए। समीक्षा बैठक में श्री शिव प्रसाद संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, श्री शारदा संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बाबा दौलत गिरी, संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एकता संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गुरुकुल आश्रम संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मौजूद थे।

- यूपी बोर्ड रिजल्ट : नौ के बाद शुरू हो जाएगी रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया
- राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अपने विषय हिंदी में ही फेल
- Primary ka master: बीएसए देंगे 8वीं पास छात्रों की सूची 15 अक्तूबर तक चलेगा अभियान
- पीईटी की वैधता तिथि खत्म होने से अटकीं भर्तियां
- म्यूच्यूअल स्थानांतरण विशेष